Arjun Rampal was summoned by the Narcotics Control Bureau (NCB) today (December 16). He was summoned for the second time for questioning regarding the drug probe related to late actor Sushant Singh Rajput's death case. Arjun, however, did not appear before the NCB today. The actor has asked for time till December 21.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार यानी आज पूछताछ के लिए बुलाया था. अर्जुन रामपाल को NCB की मुंबई यूनिट ने समन भेजा था. इस पर अर्जुन रामपाल ने NCB से 21 दिसंबर तक का वक्त मांगा है. निजी वजहों से आज वो NCB के सामने पेश नहीं हो सकेंगे. अर्जुन रामपाल ने NCB को बताया है कि वो 21 दिसंबर को 11 बजे NCB के सामने जांच के लिए पेश हो जाएंगे.
#ArjunRampal #NCB #DrugsCase