New Zealand skipper Kane Williamson and his wife Sarah have been blessed with a baby girl. Overjoyed to welcome a beautiful baby girl into our family, Williamson said on Wednesday in an Instagram post along with a picture of his daughter. Indian opener Shikhar Dhawan was among the first ones to congratulate the New Zealand skipper and commented.
न्यू जीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन के घर नन्ही परी आई है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की। विलियमसन और उनकी पत्नी सारा रहीम ने अपने परिवार की नए सदस्य का स्वागत किया।पैटरनिटी लीव पर चल रहे 30 वर्षीय विलियमसन ने अपनी नवजात बच्ची की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने साथ ही कैप्शन में लिखा, 'हमारे परिवार में एक खूबसूरत बच्ची का स्वागत करने में बेहद खुशी हो रही है।
#KaneWilliamson #Babygirl #NewZealandskipper