Amitabh Bachchan hosted Kaun Banega Crorepati 12 is inviting students from various backgrounds to participate in the quiz show and win cash prizes over this week. The first contestant to take the hot seat in the students' special week was 14-year-old Anmol Shastri from Gujarat, who said that he aspires to be an astrophysicist when he grows up.
देश के सबसे बड़े क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' में इस हफ्ते हॉट सीट पर गुजरात के 14 साल के अनमोल शास्त्री बैठे. उन्होंने सबसे तेजी से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड का जवाब दिया था और हॉट सीट पर बैठने वाले पहले स्टूडेंट बने. सोमवार के एपिसोड में भरुच गुजरात से आए 14 साल के अनमोल शास्त्री बिग के सामने हॉट सीट पर पहुंचे। अनमोल ने फास्टेस्ट फिंगर फास्ट के सवाल का सबसे तेज उत्तर देकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई और शानदार खेल की शुरुआत की।
#KaunBanegaCrorepati #KBC12 #AnmolShastri