बांदा में ठगे गए दो हरियाणवी दूल्हे, दुल्हन ने किया ये काम

Patrika 2020-12-16

Views 1

आजकल शादी सही ढंग से पूरी हो जाए तो समझिए गंगा नहाकर आ गए हैं। रोजाना उत्तर प्रदेश में शादी में ठगी के मामले सुनने में आ रहे हैं। बांदा में हरियाणा से शादी करने आये दो दूल्हों को न दुल्हन मिली और उलटे दलालों के चक्कर में पड़कर अपने डेढ़ लाख रुपए गंवा बैठे। पीड़ित दूल्हों ने शहर कोतवाली जाकर सब अपबीती कह डाली। कोतवाली अफसर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दो लड़कियों और एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ की जा रही है।
#Haryanvigrooms #Wedding #Uppolice

मामला बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र का है। हरियाणा से शादी करने आये दो दूल्हे शहर कोतवाली पहुंचे और अपने साथ हुई ठगी की घटना को बताते हुए न्याय की गुहार लगाई। दरअसल हरियाणा के रहने वाले दो युवक और उसके साथी को कुछ दिनों पहले ट्रेन में विवेक नामक दलाल मिला। बातों ही बातों में बात शादी तक पहुंच गयी। दलालों ने शादी करवाने का वादा किया और पूरा खर्चा तीन लाख रुपये बताया

कुछ दिन पहले इन दोनों दूल्हों ने बड़ागाँव में दलाल विवेक को डेढ़ लाख रुपए दिए। जिसमें 1.12 लाख रुपए नकद दिए थे। जिस पर वहां मौजूद तीन और दलालों ने पैसा आपस में बांट लिया था। इसके बाद 38 हजार रुपए दलाल विवेक के बैंक खाते में ट्रांसफर किये गए। दूल्हों को चित्रकूट बुलाया गया व रुकने के लिए कमरा दिया गया, इसके बाद दोनों दूल्हे शादी करने बांदा आये। क्योंकि लड़किया बांदा की बताई गयी थी तथा शादी मंदिर में होनी थी।
#Banda #Shaadi #Broker

मामला यहीं नहीं थमा था। दूल्हों ने शादी से पहले दोनों दुल्हनों को शादी की खरीदारी कराई। लड़कियों और उनके पिता को लेकर बाजार गए और 13 हजार 525 रुपयों की खरीदारी करवाई। इसी बीच लड़कियों का पिता मौका देखकर बाजार से गायब हो गया। फिर लड़कियों ने दूल्हों को धमकाया की हमारे पिता जी चले गए हैं हम भी जा रहे हैं हमे शादी नहीं करनी। जब दूल्हों ने शादी न करने की बात पूछी तो लड़कियों ने पुलिस बुलाने की धमकी दी, जिसके बाद दूल्हों ने डॉयल 112 को सूचना दी। और बांदा शहर कोतवाली पहुंचकर पूरा मामला बताया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने दूल्हों की निशानदेही से दलाल, पिता और दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है। तथा पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिससे मामले की सच्चाई का पता चल सके और इस रॉकेट के बाकी सदस्यों को पकड़ा जा सके।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS