बसंतपुर रोड पर जय तुलसी नर्सिंग होम की बन रही नई बिल्डिंग के पोर्च का स्लैब मंगलवार शाम ढह गया. यहां ढलाई का काम जारी था. इस दौरान करीब 15 मजदूर काम पर लगे हुए थे, जिसमें से 6 मजदूर स्लैब गिरने से दबकर घायल हो गए. इनमें एक महिला मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई.
#Chhattisgarh #hospitalshedcollapse #Rajnandgaon