International Tea Day is marked every year by tea-producing countries in the world on December 15. The day is celebrated to draw the attention of people and to foresee the amount of impact brought by the tea trade to the workers and the farmers. Countries like India, Bangladesh, Nepal, Vietnam, Sri Lanka, Kenya, Indonesia, Uganda, Malaysia, and Tanzania, among others, observe this day in December every year.
चाय के शौक़ीन आपको हर जगह मिल जाएंगे। कई लोग तो ऐसे भी होते हैं, चाय के बिना जिनकी नींद नहीं खुलती। इसलिए इसमें कोई शक़ नहीं कि सुबह की चाय हो या फिर ऑफिस के काम के बीच चाय ब्रेक, किसी को भी फ्रेश कर सकती है। और जब मौसम ठंड का हो तो चाय पीना का मज़ा ही कुछ और हो जाता है। यहां चाय का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योकि विश्वभर में हर साल आज के दिन यानि 15 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जा रहा है। आईए इस मौके पर आपको बताते हैं भारत की 7 अलग तरह की चाय के बारे में..
#InternationalTeaDay2020 #TeaTypes #IndianTea