इटावा। जिले में एक सुनार ने महिला को चोरी करते हुए पकड़ लिया। भरथना के रहने वाले श्याम साईं ज्वेलर्स के मालिक श्याम वर्मा ने बताया है कि एक महिला उनकी दुकान पर बिछिये लेने आई थी और देखते ही देखते उस महिला ने बिछिये चुरा लिए जब उसकी तलाशी ली गई तो उसने उन बिछिये को दुकान के कोने में फेंक दिया जिसके बाद दुकानदार ने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी लेकिन मौके पर पुलिस ना आने की वजह से उस महिला को दुकानदार ने छोड़ दिया।