FASTag नहीं तो टोल प्लाजा पर एंट्री नहीं

Patrika 2020-12-15

Views 6

FASTag नहीं तो टोल प्लाजा पर एंट्री नहीं
#Fastag #Toll plaza #National Highway #Road #Parivahan #Cashless Toll #Fastagontollplaza #Paytm #Pe Phonepe
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एनएचएआई के सभी 78 टोल प्लाजा पर 1 जनवरी से टोल का भुगतान फास्टैग के माध्यम से ही होगा। एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर अब्दुल बासित ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक 1 जनवरी 2021 से नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा पर भुगतान केवल फास्टैग के माध्यम से ही होगा। इसके लिए 6 नवंबर को ही अधिसूचना जारी कर हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिन वाहन चालकों के पास फास्टैग नहीं है वह निर्धारित बैंक या पे-टीएम से भी इसे खरीद सकते हैं। टोल प्लाजा पर प्वॉइंट ऑफ सेल से भी फास्टैग खरीदने और रिचार्ज की भी सुविधा रहेगी। यह पेटीएम, फोनपे समेत दूसरे कई प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS