Assembly elections are due in West Bengal next year. In such a situation, the political mercury has gone up. A delegation of BJP leaders met the Chief Election Commissioner regarding the law and order situation in Bengal and demanded that the Code of Conduct be implemented at the earliest. BJP has demanded action on political violence in the state
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और राज्य में जल्द से जल्द आचार संहिता लागू करने की मांग की. बीजेपी ने राज्य में होने वाली राजनीतिक हिंसा पर एक्शन की मांग की है
#MamtaBanerjee #BJP #oneindiahindi