During the Corona period, no session of Parliament has been held for several months. The opposition was demanding a winter session on the issue of farmers. But the winter session of Parliament has also fallen prey to the Corona epidemic. It has been decided not to call the Winter Session of Parliament amid the ever increasing corona case in the country. There will be a direct budget session in January.
कोरोना काल में कई महीनों से संसद का कोई सत्र नहीं लग सका है. विपक्ष किसानों के मुद्दे पर शीतकालीन सत्र की मांग कर रहा था. लेकिन संसद का शीतकालीन सत्र भी कोरोना महामारी के भेंट चढ़ गया है. देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले के बीच संसद का शीतकालीन सत्र ना बुलाने का फैसला किया गया है. जनवरी में सीधे बजट सत्र होगा.
#Parliament #BudgetSession #oneindiahindi