In the Central Vista case, the Supreme Court has currently kept the land use petition pending. The Supreme Court said that the matter regarding the validity of Central Vista is still pending. We will hear this matter only after a decision is taken on it. The Supreme Court has also refused to issue a notice on the petitioner's petition. Petitioner Rajiv Suri has challenged the notification of the DDA in which the land use office was changed to the Prime Minister's residence. Explain that many high-tech government buildings will be constructed under the Central Vista Project.
सेंट्रल विस्टा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लैंड यूज की याचिका को फिलहाल लंबित रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेंट्रल विस्टा की वैधता को लेकर मामला अभी लंबित है. उस पर फैसला आने के बाद ही इस मामले में सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता की याचिका पर नोटिस जारी करने की मांग भी ठुकरा दी है. याचिकाकर्ता राजीव सूरी ने डीडीए के उस नोटिफिकेशन को चुनौती दी है जिसमें लैंड यूज बदलते हुए दफ्तर को प्रधानमंत्री आवास में बदल दिया था. बता दें कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत कई हाईटेक सरकारी इमारतों का निर्माण होगा
#CentralVistaProject #SupremeCourt