Polling for more than 6,800 wards in over 350 local bodies across four districts of Kerala is underway for the third phase (last phase) of local body polls on Monday. The polling started from 7 am to 6 pm. The polling is underway in 6,867 wards in 354 local bodies across Malappuram, Kozhikode, Kannur and Kasaragod in Kerala. A total of 52,285 officers have been deployed for the election duty.
केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कन्नूर के पिनारयी में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज का मतदान उत्तरी केरल के 7 जिलों में हो रहा है. इनमें मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिले आते हैं। वहीं राज्य के 10 जिलों में 8 और 10 दिसंबर को मतदान हो चुका है। तीसरे और अंतिम चरण में 354 स्थानीय निकायों के 6,867 वाडरें में नए पदाधिकारियों को चुनने के लिए मतदान हो रहा है।
#KeralaLocalBodyElection #Kerala