दिसंबर के 10 दिन गुजरने के साथ ही ठंड का अहसास तेज होने लगा है. वहीं पिछले साल पड़ चुकी भीषण ठंड वाला समय भी नजदीक आता जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार भी लोग कड़कड़ाती ठंड के लिए तैयार हो जाएं. दिल्ली मौसम विभाग के वैज्ञानिक कहते हैं कि इस बार पिछले साल से भी ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है. इस बार बर्फबारी सामान्य से कुछ ज्यादा हुई है. जिसका असर अब पड़ने वाली सर्दी पर देखने को मिलेगा. इस बार अन्य वर्षों के मुकाबले एक से दो डिग्री तक तापमान कम रहने का अनुमान है.
#Snowfall #Coldattackindelhi #Winter