भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. अब वह आस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं. अब तो बीसीसीआई ने भी शनिवार को इस बात की पुष्टि कर दी है. वैसे शुक्रवार को ही रोहित शर्मा के टेस्ट पास करने की खबर आ गई थी, लेकिन बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी. बोर्ड ने शनिवार को आधिकारिक बयान जारी कर रोहित शर्मा के फिट होने की पुष्टि की.