Sachin Tendulkar feels Steve Smith, David Warner, Labuschagne big threat for India| वनइंडिया हिंदी

Views 799

With less than a week to got for the first of the four Tests in the Border-Gavaskar Trophy, all the talk is around the possible playing XI of both India and Australia for the historic pink-ball day-night Test match in Adelaide. Both India and Australia have their own share of headaches and tough calls to make ahead of the series opener. Legendary Indian cricketer Sachin Tendulkar shared his thoughts ahead of the four-match Test series. Sachin warned Virat Kohli’s India of ‘three important players’ in the Australian side.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुल्कर ने आगामी टेस्ट सीरिज को लेकर बड़ा बयान दिया है. सचिन तेंदुलकर ने बताया है कि आखिर किन तीन खिलाड़ियों से भारत को सबसे ज्यादा खतरा रहने वाला है. इन तीनों खिलाड़ियों में सचिन ने किसी गेंदबाज का नाम नहीं लिया है. सचिन ने कहा है कि डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ और मार्नस लाबुशेन भारत को काफी परेशान करने वाले हैं. क्योंकि ये तीनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इन तीनों पर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी टिकी हुई है. गौरतलब है कि पिछली बार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बैन की वजह से खेल नहीं पाए थे. बॉल टेम्परिंग की वजह से स्मिथ और वॉर्नर को मौका नहीं मिला था. वो एक साल के लिए बैन झेल रहे थे. लेकिन, इस बार स्मिथ और वॉर्नर खेलते हुए नजर आएँगे.

#SteveSmith #DavidWarner #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS