मौसम विभाग का पूर्वानुमान हुआ सच साबित
#मौसम #ठंढ़ #Coldwaves #Cold #Mausam #Weather #Fog
मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच साबित हुआ। दिल्ली एनसीआर के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई व ओले भी गिरे। जिससे अचानक ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग ने आज रविवार के लिए बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। व दो दिन बाद 15 व 16 दिसंबर को भी पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग केंद्र, लखनऊ के अनुसार रविवार को प्रदेश भर में आंशिक रूप से बदल छाये रहेंगे। अधिकतम 20 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। कुछ स्थानों पर सुबह घना कोहरा पड़ने की संभावना है | वहीं पश्चिमी प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बारिश की संभावना है।