शामली। शहर के मुजफ्फरनगर रोड स्थित मदरलैंड स्कूल के दर्जनों अभिभावकों ने स्कूल गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए स्कूल प्रबंधक पर स्कूल बंद होने के बावजूद भी वार्षिक फीस वसूलने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होने स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभिभावकों और प्रबधंक के बीच घंटों चली वर्ता के बीच फीस में 25 प्रतिशत डिस्काउंट दिए जाने का फैसला लिया गया। लेकिन अभिभावक नहीं माने और उन्होने मामले की शिकायत आला अधिकारियों से करने की चेतावनी दी। अभिभावकों का कहना है कि पूरे साल बच्चे स्कूल नहीं आये। सिर्फ ऑनलाइन पढाई हुई है। जिसमें शिक्षकों द्वारा मात्र दो से तीन घंटे ही पढ़ाया गया। बावजूद इसके स्कूल प्रबंधक द्वारा वार्षिक फीस वसूली की जा रही है। कोरोना काल के कारण पहले ही अभिभावक परेशान है।