कानपुर: चकेरी में बाइक सवार लुटेरों ने व्यापारी को मारी गोली।लूट का विरोध करने पर बदमाशो ने किराना व्यापारी को मारी गोली।गंभीर रूप से घायल व्यापारी विष्णु गुप्ता को निजी अस्पताल में करवाया गया भर्ती। व्यापारी के कर्मचारी को भी बदमाशो ने किया घायल।लाल बंगला स्थित दुकान बंद करके घर जा रहा था व्यापारी।एएसपी कैंट निखिल पाठक ने घटना की जानकारी से किया इनकार।बड़ी वारदात होने की बावजूद एएसपी को नही हो पाई मामले की जानकारी। सिर्फ ट्रेनिंग पूरी करने के उद्देश्य से पोस्ट हुए हैं निखिल पाठक।इलाके में घटना दुर्घटना होने से एएसपी को नही है मतलब। चकेरी थाना इलाके के हरजेंद्रर नगर की घटना।