अभिभावकों का धरना और क्रमिक अनशन जारी
अर्बन विमन सपोर्ट ग्रुप की सदस्यों ने दिया संघ को समर्थन
शिक्षा में सुधार करने की ली शपथ
फीस देंगे कब से, बच्चे स्कूल जाएंगे तब से के नारे के साथ आज शहीद स्मारक पर अर्बन विमन सपोर्ट ग्रुप सदस्य संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले चल रहे धरने में शामिल हुईं। स्कूल फीस मुद्दे और शिक्षा में सुधार के साथ १५ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने और क्रमिक अनशन पर बैठे अभिभावकों के साथ धरने में इन सदस्यों ने शिक्षा में सुधार के लिए काम करने की शपथ ली। उनका कहना था कि संयुक्त अभिभावक संघ निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ लड़ रहा है और वह इसमें उनका समर्थन करती हैं। आज धरना स्थल पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सरस्वती वंदना की साथ ही अर्बन विमन सपोर्ट ग्रुप की सचिव खुशबू शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को शिक्षा में सुधार के लिए काम करने की शपथ दिलवाई। इस दौरान धरना स्थल पर संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया। मौके पर फिजां में फिल्मी गीत की धुन गूंजती रही। इसके साथ ही कोविड और स्कूली शिक्षा विषय पर स्लोगन राइटिंग और चित्रव्याख्या का भी आयोजन किया गया। आज एडवोकेट खुशबू शर्मा, संयुक्त अभिभावक संघ की लीगल सेल टीम के सदस्य, सामाजिक मुद्दों पर जरूरतमंद महिलाओं के स्वरोजगार में कार्यरत संगठन के अन्य सदस्य चित्रा गोयल, शालू शर्मा,ज्योति शर्मा, महिमा जैन, रिद्धिमा सरीन, तनु गुप्ता, सानया गोयल, मुस्कान गुप्ता, हिमांशी माथुर के साथ संघ की महिला प्रभारी दौलत शर्मा एवं अमृता सक्सेना क्रमिक अनशन पर रही।