लखीमपुर खीरी:-किसान आंदोलन को लेकर सुबह से ही पुलिस अलर्ट है। सपा नेता क्रांति कुमार सिंह को आंदोलन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने उनके निजी निवास सेमराघाट पर ही नजरबंद कर दिया। वहीं सपा नेता ने सरकार पर हमला बोलते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग पर सरकार गंभीरता से विचार नहीं कर रही है। वह अपना अड़ियल रुख अख्तियार किए हुए हैं।