गाजियाबाद के लोनी में रेहड़ी पटरी लगाने वाले युवक पर पुलिस का टूटा कहर

dvnews 24 2020-12-12

Views 5

*गाजियाबाद के लोनी में रेहड़ी पटरी लगाने वाले युवक पर पुलिस का टूटा कहर*


कोतवाली क्षेत्र की तिराहा चौकी के अंतर्गत ओबीसी बैंक के पास कपड़ों की रेडी पटरी लगाकर अपने घर का भरण पोषण करने वाले युवक के साथ दरोगा ने की मारपीट युवक को लगी काफी चोटें युवक पर दरोगा ने किया मुकदमा दर्ज आपको बता दे कि युवक के पास नगर पालिका लोनी द्वारा बनाये गये रेडी पटरी के दस्तावेज भी मौजूद है इसके बाबजूद भी दरोगा ने युवक की एक न सुनी और कर दी धुलाई पुलिस का सताया हुआ युवक पहुंचा क्षेत्राधिकारी के ऑफिस जहाँ पहुंच कर दी दरोगा के विरुद्ध दी तहरीर क्षेत्राधिकारी अधिकारी अतुल कुमार ने युवक को आश्वासन देते हुए कहा की जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई अब देखना होगा कि गाज़ियाबाद के कप्तान इस पर क्या कार्यवाही करते है या यूही पुलिस का कहर निर्दोष जनता पर टूटता रहेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS