In the national capital Delhi and adjoining areas, there was light rain with lightening thunder this morning. Due to this, a drop in temperature has been recorded. Due to the rain, there has been a decrease in fog, let us tell you that before the rain, there was a thick fog in the capital Delhi in the morning due to which the visibility was very low, but there was light rain and the fog decreased with the thunder.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में आज सुबह अहले गरज के साथ हल्की बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश की वजह से कोहरे में भी कमी आई है,आपको बता दें कि बारिश से पहले राजधानी दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाया हुआ था जिसकी वजह से विज़िबिलिटी काफी कम थी,लेकिन बादलों की गरजन के साथ ही हल्की बारिश हुई और कोहरे में कमी आई
#WeatherUpdate #DelhiNCRRain