The Chhatbir Zoo in Mohali, Punjab, has returned to rage, due to the corona, Chhatbeer Zoo was closed about 9 months ago. But now following the Corona Guideline, on 10 December it has been opened again for tourists. On the very first day, a large number of tourists reached the zoo, the tourists are taking their tickets by paying online from the website of the zoo. At the same time, keeping in mind the Corona Guidelines, the body temperature of the tourists is being examined before entering the zoo.
पंजाब के मोहाली में स्थित छतबीड़ चिड़ियाघर में रौनक लौट आई है,कोरोना की वजह से करीब 9 माह पहले छतबीड़ चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 10 दिसंबर इसे फिर से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. पहले ही दिन चिड़ियाघर में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे,सैलानी चिड़ियाघर की वेबसाइट से ऑनलाइन भुगतान कर अपना टिकट ले रहे हैं. वहीं, कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर में प्रवेश करने से पहले सैलानियों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है.
#Mohali #ChhatbirZoo