India captain Virat Kohli’s two half-centuries in the recently concluded ODI series against Australia have cemented his spot at the top of the MRF Tyres ICC Men’s ODI Batting Rankings. Despite missing the ODI series owing to a hamstring injury, his compatriot Rohit Sharma remains at number two, five points ahead of Babar Azam who is third.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन सीरीज के नतीजों का भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की वनडे रैंकिंग्स में कोई फर्क नहीं पड़ा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर बने हुए हैं। सीरीज में दो अर्धशतक के साथ 870 अंक जुटाते हुए विराट साल 2020 का अंत नंबर एक बल्लेबाज के रूप में ही करेंगे।
#INDvsAUS #ViratKohli #HardikPandya