Shubman Gill has shown some real positive intent with the bat and he is eight short from his half-century. Top batting from the youngster as in the last 10 overs India has scored 38 runs losing the wicket of Prithvi Shaw. Meanwhile, Hanuma Vihari is trying to settle in and has so far looked good.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुलाबी गेंद से दूसरा अभ्यास मैच 11 दिसंबर से खेला गया, 17 दिसंबर से शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले ये एक अहम अभ्यास मैच माना जा रहा था, टीम इंडिया ने इस अभ्यास मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद शॉ और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े, दोनों ने इस दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, शॉ 29 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए, वहीं गिल ने 58 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली।
#AusAvsInd #Practicematch #ShubmanGill