CBSE has issued an official notice regarding the board exams for class 10th and 12th to be held next year. Due to which all kinds of speculation has come to a halt, in its statement, CBSE has said that whatever decision will be taken regarding the dates of board examination, information will be released on the official website of CBSE at the appropriate time.
CBSE ने अगले साल होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है। जिससे सभी तरह की अटकलों पर विराम लग गया हैस अपने बयान में सीबीएसई ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा की तारीखों को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा, उसके बारे में सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उचित समय पर सूचना जारी कर दी जाएगी।
#CBSE #CBSEBoardExam2021