राज्य मंत्री ने खादय विभाग अधिकारी को लगाई फटकार

Patrika 2020-12-11

Views 11

जनपद मुजफ्फरनगर में गुरुवार को किसी सरकारी कार्य से जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप उस समय आग बबूला हो गए जब कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय पर अपने बीवी और बच्चों के साथ बैठे एक दिव्यांग व्यक्ति को देखा तो मंत्री ने उससे यंहा आने का कारण पूछा तो पीड़ित का दर्द सुनकर मंत्री विजय कश्यप से नही रहा गया जिसके बाद वे सीधे मुजफ्फरनगर के खाद्यय विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने खाद्य अधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए खाद्य विभाग में कार्यरत अधिकारी को कहा कि अगर काम नहीं करना है तो घर भेज दूंगा। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर निवासी एक दिव्यांग व्यक्ति रियाज पिछले 2 महीने से अपना राशन कार्ड बनवाने को लेकर खाद्यय विभाग के चक्कर काट रहा था लेकिन खादय विभाग अधिकारी बार- बार पीड़ित दिव्यांग को कोई ना कोई बहाना बनाकर कार्यालय से भगा देते थे आज भी दिव्यांग रियास अपनी व्हील चेयर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा था जहां पहले से मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजय कश्यप भी मौजूद थे दिव्यांग ने राज्यमंत्री से शिकायत कर राशन कार्ड बनवाने की मांग की जिस पर राज्यमंत्री विजय कश्यप खाद्यय विभाग कार्यालय पहुंच गए और वहां बैठे खाद विभाग अधिकारी को जमकर धमकाते हुए चेतावनी दे डाली कि अगर काम करना है तो करो नहीं तो छुट्टी कर दूंगा। राज्य मंत्री ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिला खाद्यय विभाग कार्यालय की शिकायतें मिल रही थी जिस पर मैं आज खाद्यय विभाग कार्यालय का निरीक्षण करने गया था और अनियमितता मिलने पर अधिकारी को चेताया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS