इंदौर के विजय नगर थाने पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब आईजी योगेश देशमुख ड्रग पेडलर मामले में पूछताछ करने थाने पहुंचे। इसी दौरान लसूड़िया थाने में पदस्थ आरक्षक रवि यादव नशे में धुत भाग्यश्री कॉलोनी में अपनी ही किराएदार युवती के साथ बदतमीजी कर छेड़छाड़ करने लगा साथ ही मारपीट भी की। मौके पर पहुंची स्थानीय डायल हंड्रेड के पुलिस जवानों ने आरक्षक को पीटना शुरू कर दिया। जब पुलिसकर्मियों को पता चला कि युवक पुलिस महकमें का ही एक जवान है तो स्थानीय पुलिस युवती के भाइयों के साथ अभद्रता करने लगी। वही काफी मशक्कत के बाद नशे में धुत आरक्षक को थाने लेकर पहुंची जैसे ही थाने पहुंची तो आईजी योगेश देशमुख अंदर बैठे आरोपियों से पूछताछ कर रहे थे। थाने में पदस्थ थाना प्रभारी थाने ही मौजूद एडिशनल एसपी और खुद एसपी भी भौचक्का रह गए। नशे में धुत लहूलुहान पुलिसकर्मी को जैसे तैसे मेडिकल के लिए एमवाय रवाना किया गया लेकिन उससे पहले थाने पर काफी देर तक चिल्ला चोटकर पुलिसकर्मी हंगामा करता नजर आया। आईजी के नजरो से मामला दबाने के चलते आनन-फानन में एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि युवती के द्वारा मुकदमा दर्ज किया।