ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की अभिनेत्री दिव्या भटनागर की कोरोना संक्रमण से निधन के बाद उनकी दोस्त और परिवार ने उनके पति गगन पर कई आरोप लगाए थे। अब इस पर दिव्या के पति गगन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गगन गबरू और दिव्या भटनागर साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं।
#DivyaBhatnagarDemise #DivyaBhatnagarHusband