नाग के प्रेम में नागिन ने सिर पटक पटक कर प्राण त्यागा

Patrika 2020-12-11

Views 166

नाग नागिन के प्रेम लोगों के बीच खासा चर्चा का विषय बन रहा है। जहां इंसानों के लिए प्रेम एक स्वार्थपूर्ति तक सीमित है वही कन्नौज के कस्बा ठठिया क्षेत्र में नाग के प्रेम में एक नागिन का प्राण त्याग देना लोगों में कौतूहल पैदा कर रहा है। लोग अब नाग नागिन के प्रेम की निशानी के रूप में समाधि बनाकर उनको पूज रहे है और मंदिर बनवाने की बात कह रहे हैं।

#Snake #Nag #Nagin

कन्नौज जिले के कस्वा ठठिया क्षेत्र के बसिहार गांव में करीब तीन दिन पहले एक नाग की मौत हो गई थी। इसके बाद मृत नाग के पास एक नागिन आ गई। पहले तो लोग नागिन को देखकर डर गए। लेकिन नागिन के कुछ न करने पर लोग उसके पास जाने लगे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को नागिन ने नाग के वियोग में अपना फन पटक पटक कर प्राण त्याग दिए। नागिन की मौत की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर नाग नागिन के शव को दफना दिया। ग्रामीण नाग नागिन का मंदिर बनाने की बात कह रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक नागिन 3 दिनों तक भूखे प्यासे नाग के मृत शरीर के आसपास चक्कर काटती रही। ग्रामीणों ने बताया कि नागिन को पीने के लिए दूध रखा गया लेकिन उसने नहीं पिया।

#Love #Death #Life

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS