After the death and funeral of actress Divya Bhatnagar, her family held a Prayer Meet for the peace of her soul. During this time, a video is becoming very fast on social media. In the video, Divya's friend and his entire family are seen in shock. In this video that is going viral, you can see that everyone is sad in the memory of Divya and hugging each other. In the past, Divya said goodbye to the world. On 7 December, TV actress Divya Bhatnagar died of a corona infection. His fans, friends and family are deeply shocked by his sudden death.
अभिनेत्री दिव्या भटनागर की मौत और अंतिम संस्कार के बाद उनके घरवालों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिव्या के दोस्त और उनका पूरा परिवार सदमे में दिखाई दे रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिव्या की याद में सभी गमजदा है और एक दूसरे को गले लगाकर संभाल रहे हैं. बीतें दिनों दिव्या ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 7 दिसंबर को टीवी अभिनेत्री दिव्या भटनागर की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी. उनकी अचानक मौत से उनके फैंस, मित्र और परिवार गहरे सदमे में है.
#DivyaBhatnagar #DivyaBhatnagarPrayerMeet