Farmer Protest: Farmer Law को खत्म करने की मांग पर अड़े किसान, मनाने में जुटी सरकार | वनइंडिया हिंदी

Views 2.5K

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों को कानूनों के जिन प्रावधानों पर आपत्ति है, सरकार उन पर खुले मन से विचार करने को तैयार है. हालांकि इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने स्पष्ट किया कि नए कृषि कानूनों से MSP कही से भी प्रभावित नहीं होगी. तोमर ने कहा कि हम लोगों को लगता था कि कानूनी प्लेटफॉर्म का फायदा लोग अच्छे से उठाएंगे. किसान महंगी फसलों की ओर आकर्षित होगा. नई तकनीक से जुड़ेगा. बुआई के समय ही उसको मुल्य की गारंटी मिल जाएगी. और दिनभर की बड़ी खबरें.

On the ongoing farmers' agitation against agricultural laws, Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar said that the government is ready to consider the provisions of the laws with open mind. However, during this time Narendra Singh Tomar clarified that the MSP will not be affected by the new agricultural laws. Tomar said that we felt that people would take advantage of the legal platform well. Farmers will be attracted towards expensive crops. Will connect with new technology. At the time of sowing, he will get a guarantee of price. And big news of the day.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS