मिर्ज़ापुर का युवक अमेरिका के टेक्सास के पास समुद्र में लापता, परिजनों ने लगाई गुहार

Patrika 2020-12-10

Views 17

मिर्ज़ापुर का युवक अमेरिका के टेक्सास के पास समुद्र में लापता, परिजनों ने लगाई गुहार
#Mirzapur ka Yuvak #Amriki samuda me #Lapta #Parijano ne lagai guhar
मिर्ज़ापुर जिले का युवक अमेरिका के टेक्सास के पास समुद्र में लापता।युवक के लापता होने की जानकारी मिलने पर परिजन परेसान खोजने की गुहार लगायी।लापता युवक मर्चेंट नेवी में काम करता था।शिप के साथ टेक्सास अमेरिका गया हुआ था।परिजनों ने सांसद अनुप्रिया पटेल को पत्र लिख कर मदत की गुहार लगायी है। मिर्ज़ापुर के पड़री इलाके के महेवा ग़ांव के रहने वाले अरविंद तिवारी मर्चेंट नेवी में एक कंपनी में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे।हाल ही में छुट्टियों पर घर आये थे।घर से मुंबई लौटने के बाद वह एलिगेंट प्लीट फ्लिट मैनेजमेंट के जहाज MT-SAGAMI पर क्वाटर मास्टर के पद पर तैनात थे।कंपनी के साथ उनका 9 महीने के कांट्रैक्ट था।जलपोत के साथ वह प्रशांत महासागर में अमेरिका की सफर पर गये थे। शिप के साथ प्रशांत महासागर में अमेरिका के टेक्सास में आर्थर पोर्ट से पहले ही वह 2 दिसंबर को शाम 7 बजे पोर्ट पर पहुचने से पहले पायलट लैंडर रिगिंग प्रक्रिया के दौरान तेज समुद्री लहर की चपेट में आ कर समुद्र में गिर गए।आज 8 दिन बीत जाने के बाद भी लापता अरविंद का कही कोई पता नही चल पाया।कंपनी ने दुर्घटना की सूचना परिजनों को दिया।परिजन अरविंद की सलामती को लेकर बेहद परेसान है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS