प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की नींव रख दी है। प्रधानमंत्री ने भवन की भूमिपूजन के बाद इसकी ज़रूरतों को बताने की कोशिश की है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और मील का पत्थर साबित होगा। देश में अब भारतीयता के विचारों के साथ नई संसद बनने जा रही है, हम देशवासी मिलकर संसद के नए भवन को बनाएंगे।
वहीं भाजपा के इस क़दम पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि एक तरफ़ तो भाजपा किसानों की लगातार अनदेखी कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ़ सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के नाम पर पूरे देश को चूना लगा रही है।