मयखाने से शराब से ,साकी से जाम से ,अपनी तो जिन्दगी शुरू होती है सिर्फ शाम से .पंकज उदास की यह चन्द पक्तियां पुलिस के इस जवान पर सटीक बैठती है यह नजारा है यूपी के हमीरपुर मुख्यालय के नगर पालिका गेट का ,जहाँ एक खाकी धारी शराब के नसे में इतना टल्ली हो गया की वो घंटो जमीन में वर्दी पहने लोटता रहा, वर्दी पहने शराब के नशे में चौराहे में हंगामा करता रहा। वर्दी की इस कारगुजारी को देखने के लिए लोगो का हुजूम लग गया ।
#Drama #Uppolice #Hamirpur
एक तो वर्दी का नशा हर नशे पर भारी पड़ता है लेकिन जब इस पर शराब का भी नशा हो तो कानून कि धज्जियां उड़ना तय है . अब इस कानून के रखवाले को जरा गौर से देखिये जो शराब के नशे में वर्दी की ही लाज को भूल गया और वर्दी पहने यह नशे में इतना टल्ली हो गया कि वो कभी उठा कभी गिरा और आखिर में यही जमीन को बिस्तर बनाकर सो गया। इस वर्दी धारी पर जब शराब का नशा सिर चढ़ कर बोला तो वर्दी भी दागदार हो गयी. कभी गिरता कभी उठता लेकिन उठने की हिम्मत न जुटा सका। वो तो भला हो पुलिस विभाग के ही एक साथी का सफर में निकले थे लेकिन जमीन पर दूसरी खाकी धारी को पड़ा देखा तो दया आ गयी शराबी पुलिस कर्मी को रिक्शे में बैठाकर लाइन भेज दिया है ।