इस वजह से 33 हजार लाइन के पोल पर चढ़ा युवक

Patrika 2020-12-10

Views 11

इस वजह से 33 हजार लाइन के पोल पर चढ़ा युवक
33 hazar line ke #pol par chadha yuvak #is trah bachai jaan
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक 33 हजार वोल्टेज के पोल पर आत्महत्या करने के लिए चढ़ गया। इसकी खबर पाते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, तमाम तर जतन करके युवक को बड़े हादसे से बचाया। अब चारों ओर खाकी की जमकर सराहना हो रही है़। दरअस्ल पूरा मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के जामो ब्लाक अन्तर्गत चिटाहुला गांव की है। पुलिस के अनुसार मुकेश नाम का युवक जो यूपी के रायबरेली जिले के जगतपुर का निवासी है वो आज आत्महत्या करने की मंशा से विद्दुत के पोल पर चढ गया। उसने तैंतीस हजार हाईटेंशन तार पकड़ लिया ग्रामीणों ने, इसकी सूचना बिजली विभाग व पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही बिजली व पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। बाद में लाइनमैन कृष्ण कुमार और मातादीन वा कांस्टेबल मो. कैसर निसार व पीआरबी ड्राइवर पवन कुमार ने बड़ी ही सूझबूझ से युवक को साकुशल नीचे उतारा॥ इस तरह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। वहीं कांस्टेबल मोहम्मद कैसर, निसार व सहयोगी पवन कुमार द्वारा उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो लाया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS