एयरपोर्ट में जमीन देकर मिला करोड़ों का मुआवजा, युवक को किडनैप कर मांगी गई एक करोड़ की फिरौती

Patrika 2020-12-10

Views 20

ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के कस्बे में रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक अपहरण के मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेवर थाना पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बदमाशो से घटना में प्रयुक्त गाडी वैगनार, एक तमंचा, दो चाकू अपहृत का एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों युवक के अपहरण के लिए उनके परिजानों से एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी।

#Kidnappers #Uppolice #Noida

जेवर थाने में खड़े अपहृत किए गए 18 वर्षीय युवक मनु देव और उसके परिजन पुलिस को की गई त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। मनु देव का अपहरण 5 दिसंबर की शाम को उस समय हुआ था, जब वह अपने खेत पर मोटरसाइकिल लेकर गया था। लेकिन वह वहां से काफी समय बीत जाने के बावजूद घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उन्हे मनु देव की मोटरसाइकिल खेत में ही मिल गई, लेकिन मनु देव गायब था। मनोज देव के पिता ओमवीर सिंह ने बताया कि पूरी रात उन्होंने बेटे को ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद अगली सुबह 6 दिसंबर को उन्होंने जेवर कोतवाली में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अपहरण में प्रयुक्त गाडी वैगनार के साथ पुलिस की गिरफ्त में खड़े जोगेन्द्र सिंह उर्फ जोगन जाट, बलवीर, सुधीर जाट पुत्र सहदेव को जेवर पुलिस मनुदेव के किडनैप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि गुमशुदा मनुदेव के तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई थी। इस दौरान 7 दिसंबर को मनुदेव के पिता ने बताया कि उनके पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उनके बेटे को छोड़ने के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है, और रुपए ना देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मनु के मोबाइल की लोकेशन और मोबाइल नंबरों की सीडीआर के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार 9 दिसंबर को छोटा जुंबा झुप्पा बंदा कट पर एक संदिग्ध गाड़ी में सवार तीन अपहरणकर्ताओं जोगेन्द्र सिंह उर्फ जोगन जाट, बलवीर, सुधीर को पकड़ लिया गाड़ी की पिछली सीट पर हाथ पैर और मुंह बांधे मन्नू को सकुशल बरामद कर लिया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS