हाईटेंशन विद्युत लाइन के झूलते तार से हुई ग्रामीण की दर्दनाक मृत्यु

Patrika 2020-12-10

Views 16

फर्रुखाबाद के थाना क्षेत्र कंपिल के गांव पुरौरी निवासी मुन्नालाल बाथम के 25 वर्षीय बेटे अनुराग बाथम की आज हाईटेंशन विद्युत लाइन के झूलते तार छूने से दर्दनाक मौत हो गई । मृतक अपने पीछे रोती बिलखती पत्नी रीला तथा दो मासूम बेटियों व एक अबोध बेटे को छोड़कर हमेशा के लिए इस दुनिया से चला गया। मिली जानकारी के अनुसार अनुराग जानवरों के लिए अपनी पत्नी के साथ चारा लेने खेतों की ओर गया था। चारे का गट्ठर सर पर रख कर जब वह घर की ओर आ रहा था । उसी समय विद्युत लाइन के झूलते हुए तार की चपेट में आ गया। लाइन चालू होने के कारण पलक झपकते ही झुलस कर उसकी मौत हो गई ।आस-पड़ोस खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसकी पत्नी की चीख-पुकार सुनकर किसी तरह विद्युत लाइन बंद करवाई और एंबुलेंस 108 को सूचित किया। किंतु एंबुलेंस के विलंब होने पर गांव वाले अपने निजी वाहन से लेकर कायमगंज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । ग्रामीणों ने बताया कि इस झूलते हुए तार को सही कराने के लिए विद्युत विभाग से कई बार अनुरोध किया गया । किंतु इस ओर ध्यान न देने के कारण ही आज एक गरीब किसान की दुखद मौत हो गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS