इस हाल में मिली नव विवाहिता, गांव में मचा हड़कंप

Patrika 2020-12-09

Views 2

इस हाल में मिली नव विवाहिता, गांव में मचा हड़कंप
#Is haal me mili #navvivahita #Gaav me macha hadkamp
कानपुर देहात-जिले के मूसानगर थाना क्षेत्र के गांव कृपालपुर निवासी विवाहिता की कुएं में गिरकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया। फिंगर प्रिंट्स टीम ने नमूने संकलित किए हैं। पचनेही थाना जमालपुर बांदा निवासी 21 वर्षीय मृतिका रेशमा के पिता कृष्ण मुरारी ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी जून 2019 में कृपालपुर थाना मूसानगर निवासी छुटकऊ के बड़े पुत्र मोहित उर्फ लिटिल के साथ दान दहेज के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी।आरोप है कि शादी के बाद से ही पति समेत ससुराली जन अतिरिक्त दान दहेज की मांग को लेकर पुत्री को अक्सर प्रताड़ित करते थे। अतिरिक्त दहेज में ससुरालीजन डेढ़ लाख रुपए नगदी सहित एक मोटर साइकिल की मांग कर रहे थे।अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण ससुराली जनों ने उनकी पुत्री को मार पीटकर कुएं में ढकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS