जब से चीन और नेपाल ने संयुक्त रूप से बयान जारी करके बताया कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट ( Mount everestकी ऊंचाई 86 सेंटीमीटर बढ़ गई है, तब से हर किसी के मन में ये सवाल उठना शुरु हो गया कि आखिर ये ऊँचाई बढ़ी तो बढ़ी कैसे...साथ ही सवाल ये भी उठे कि पहाड़ों की ऊंचाई नापी कैसे जाती है...इन तमाम सवालों पर से पर्दा उठा रही है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट
#MountEverest #MountEverestHeight