भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मुकाबले को कंगारू टीम ने जीता। उधर, विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर दोहरी मार पड़ी है। एक तो भारतीय टीम अपना मुकाबला हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम का सूपड़ा साफ नहीं कर पाई। दूसरा ये कि भारतीय टीम को इस मैच में मिनिमम ओवर रेट का दोषी पाया गया है.
Team India have been fined 20 per cent of their match fee for maintaining a slow over-rate in the third T20I against Australia in Sydney. The ICC in a press release, said on Wednesday that there was no need for a formal hearing after India skipper Virat Kohli pleaded guilty to the offence and accepted the proposed sanction.
#TeamIndia #INDvsAUS #ICC