शाजापुर- बैंक ऑफ इंडिया में पहुंचे करणी सैनिक बैंक पर लगाए गंभीर आरोप। मामला यहां है कि विगत दिनों शाजापुर भीलवाडिया निवासी एक महिला के साथ 51 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। जिसमें महिला के खाते से 51 हजार रुपए बैंक की लापरवाही के चलते किसी और महिला ने निकाल लिए थे, जिसकी शिकायत करणी सैनिकों द्वारा कोतवाली की गई थी। लेकिन बैंकों द्वारा आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिसका विरोध जताते हुए आज धोबी चौराहे पर करणी सेनिक एकत्रित हुए और नई सड़क स्थित बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे और बैंक के सामने नारेबाजी करते हुए बैंक पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। मामला बिगड़ता देख बैंक मैनेजर ने करणी सैनिकों से बातचीत कर मामला जल्द सुलझा ने की बात कही।