PM Kisan Samman Nidhi: UP के 2 Crore से ज्यादा Farmers को मिलेगा ये लाभ | वनइंडिया हिंदी

Views 547

Under the Prime Minister Kisan Samman Nidhi, 216.67 lakh farmers of Uttar Pradesh will soon get Rs 4333.40 crore. The state government is locking the data of the farmers concerned and it is being sent to the central government to recommend payment. It is known that under this scheme, every eligible farmer gives 6000 rupees in equal installments of two thousand rupees in a year. This money is given at a time when farmers are in great need for agricultural investment in Rabi, Kharif and Zayed crops. The plan was announced in the year 2019

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के 216.67 लाख किसानों को शीघ्र ही 4333.40 करोड़ रुपये मिलेंगे. प्रदेश सरकार संबंधित किसानों का डाटा लॉक कर इसे भुगतान की संस्तुति के लिए केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है. मालूम हो कि केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपये की बराबर किश्तों में साल भर में 6000 रुपये देती है. यह पैसा ऐसे समय दिया जाता है जब रबी, खरीफ और जायद की फसलों में कृषि निवेश के लिए किसानों को इसकी बेहद जरूरत होती है. योजना की घोषणा वर्ष 2019 में हुई थी

#BharatBandh #UPFarmers #PMKisanSammanNidhi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS