इस वजह अपने छोटे मासूम बच्चों को लेकर महिला दर-दर भटकने को मजबूर
#is wajah se #masoom baccho ko lekar #mahila bhatkne ko majboor
उन्नाव मृतक की पत्नी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ बांगरमऊ कोतवाली से फतेहपुर 84 थाना के बीच चक्कर लगा रही है। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मृतक की पत्नी रानी का कहना है कि उसका पति कर्नाटक जा रहा था। घर के सामने रहने वाले ने अपनी पत्नी के भाई के साथ साजिश रच कर स्टेशन छोड़ने की बात कहकर पति को ले गया था। जिसका शव आरोपियों के घर में मिला।