किसानों के हित में मक्सी नगर रहा पूर्णता बंद। किसानों के हित में मक्सी से नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में अध्यक्ष प्रतिनिधि मेहरबान पटेल द्वारा कांग्रेश ने जो बंद का आह्वान किया था नगर में मंगलवार को पूर्णता बंद देखा गया। आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा किसानों के हित में देशव्यापी बंद का आह्वान किया गया था जिसमें मक्सी कांग्रेस द्वारा नगर में बंद का समर्थन किया गया था। जिसमें करीब नब्बे परसेंट दुकानें बंद रही। वहीं कांग्रेस द्वारा बुलाए गए बंद में शाम 3:00 बजे महामाई राष्ट्रपति के नाम नगर कांग्रेस द्वारा नायब तहसीलदार संदीप इवने मक्सी टीआई सत्येंद्र प्रसाद राघव को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर ड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।