किसान बिल के विरोध में उतरीं राजनीतिक पार्टियां व गुलाबी गैंग
#kishan bill ke #virodh me #Utra gulabi gang
महोबा जिले की सभी तीनों तहसीलों में किसान कानून के विरोध में राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन किया है। गुलाबी गैंग की महिलाओं ने भी पैदलमार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। केंद्र सरकार से बिल वापस लेने की मांग पर उड़े हुए हैं किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर सभी राजनीतिक दल मिलकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है | कांग्रेस के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इसरार पठान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अम्बेडकर पार्क में पहुंचकर भारत बंद का समर्थन किया और सरकार को किसान विरोधी कहा। किसानों के समर्थन में गैर राजनीतिक दल गुलाबी गैंग की महिला कमांडर फरीदा बेगम ने सैकड़ों महिलाओं के साथ व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर विरोध जताया | वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन को लेकर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष व सपा जिला अध्यक्ष को नजरबन्द कर लिया गया। सपा के कार्यकर्ताओं सहित सभी राजनीतिक दलों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप किसान विरोधी बिल में संशोधन करने की मांग की है |