बेअसर भारत बंद से बौखलाए किसान नेता कही यह बड़ी बात
#beasar #bharat band #kishan neta ne kahi yah baat
केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लाया गया किसान सुधार कानून के विरोध में आज किसान संगठनों भारत बन्द का एलान किया है । जिले में इस बन्द को लेकर किसान संगठनों और तमाम राजनैतिक दलों ने तैयारियां तो बड़े जोरशोर से की थी मगर जिस तरह के बन्द का अनुमान लगाया गया था उसका कोई बड़ा असर दिखाई नही दिया । कई जगह किसानों और पुलिस में छुटपुट झडक तो देखी गयी मगर विरोध का वह स्वर दिखाई नही दिया कि सब कुछ बन्द हो गया हो जिले के एसपी और डीएम ने बाजारों में जाकर व्यापारियों को आस्वस्त करते दिखाई दिए , नजरबन्द किये गए पूर्व ने कहा कि रामभक्तो की सरकार में मन्दिर जाने पर भी प्रतिबंध है । बाराबंकी जिले में कल ही किसान संगठनों ने भारत बन्द को सफल बनाने के लिए बड़ी रणनीति तैयार कर ली थी , ऊपर से तमाम राजनैतिक दलों के द्वारा भारत बन्द का समर्थन किये जाने के बाद ऐसा लग रहा था कि आज सब कुछ बन्द हो जाएगा और दावे भी कुछ इसी तरह के थे भी मगर आज जब सुबह हुई तो एक - एक कार व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलने लगे जिससे बन्द का कुछ खास असर दिखाई नही दिया । कुछ जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प जरूर हुई मगर पुलिस की सक्रियता से सब कुछ सामान्य ही रहा ।