सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर छाई रहती है. अक्सर वो अपनी स्टाइलिश तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है.इरा खान की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी खासी फैंस फॉलोइंग है। हाल ही में इरा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मी-टाइम एन्जॉय करते हुए स्विमिंग पूल में बेहद हॉट बिकिनी फोटो शेयर की है। जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है.दरअसल इरा मुंबई के पास लोनावाला में छुट्टी मनाने के लिए गई हुई थीं और तभी उन्होंने ये तस्वीरें शेयर की हैं। इरा येलो बिकिनी पहने स्विमिंग पूल में नज़र आ रही हैं. इसमें इरा बेहद बोल्ड दिख रही है.
Ira Khan, daughter of actor Aamir Khan, has shared two pictures from her recent Lonavala getaway. The star kid, who recently made her directorial debut with the play Euripides’ Medea, said she needed a break before returning to work.
#aamirkhan #irakhan #Lonavala