प्राथमिक साख सोसाइटी पर किसानों द्वारा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया शाजापुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। तूहेड़ीया एवं सुनेरा के किसान धोखाधड़ी का प्राथमिक साख सोसाइटी पर लगाया आरोप। तीसरी बार जिला कलक्ट्रेट पहुंचे किसान। वहीं किसानों ने तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा एवं मांग की गई है कि जल्द से जल्द किसानों की समस्या दूर की जाएं एवं किसानों को न्याय दी जाए।