जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कोरोना वायरस के प्रयोगिक टीके लगवाने वाले लोग भी वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के महामारी विशेषज्ञ माइकल कॉलिस का कहना है कि टीका निर्माण की प्रक्रिया कई चरणों से होकर गुजरती है, जिसमें प्रतिभागियों को प्रयोगिक टीका और प्लेसीबो देकर उनके शरीर पर इसके प्रभाव का अध्ययन किया जाता है।